Breaking NewsVIDEOछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

VIDEO: जांजगीर-चांपा : ताला तोडक़र बैंक में घुसे चोर, फिर हुआ कुछ ऐसा कि भाग गए…

राजेश्वर तिवारी, जांजगीर-चांपा। बैंक ऑफ महाराष्ट्र में चोरी करने का प्रयास किया है। घटना के बाद मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम मौजूद है। मामला नवागढ़ थाना इलाके के सेमरा गांव का है।
घटना बीती रात करीब 2 से 6 बजे के बीच की बताई जा रही है। चोर शातिर तरीके से चोरी करने का प्रयास कर रहे थे। उन्होंने बैंक का ताला तोडक़र बैंक में लगे सीसीटीवी के तार भी काट दिए। लेकिन उनकी होशियारी कोई काम नहीं आई। समय रहते ही बैंक में लगा सायरन बजने लगा और चोर बिना पैसे लिए मौके से फरार हो गए।


घटना के बाद मौके पर पहुंचे नवागढ़ थाना के पुलिस अधिकारी और डॉग स्क्वायड की टीम बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज खंगालने की कोशिश कर रही है। हो सकता है इससे कोई सुराग पुलिस के हाथ लग सके। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बता दें कि रात में बैंक में कोई भी गार्ड मौजूद नहीं था। जिसका फायदा इन चोरों को मिलता है और बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं, जबकि पुलिस द्वारा बैंक प्रबंधन को एटीएम और बैंक मैं गार्ड रखने की हिदायत भी दी जा चुकी है।

यह भी देखें : शादीशुदा युवक करता था ऐसी हरकत…

Back to top button
close