ट्रेंडिंगदेश -विदेश

कहीं आप तो नहीं हो रहे लॉन्ग Covid-19 का शिकार? इन लक्षणों से करें पहचान

कोरोना वायरस कहर करीब 3 साल से जारी है. अभी तक इसका असर कम होता हुआ नहीं दिख रहा है. लगातार आ रहे नए अध्‍ययन और भी डराने वाले हैं. हाल ही में प्रकाशित हुए एक नए अध्‍ययन से पता चला है कि कोविड-19 से लड़ना एक बात है और लंबे समय तक कोविड के लक्षणों से जूझना दूसरी बात. कोविड-19 के कुछ लक्षण 15 महीने से अधिक समय तक भी बने रह सकते हैं. लंबे समय तक चलने वाले इन लक्षणों को लॉन्‍ग कोविड सिम्‍पटम्‍स कहा जाता है. लोग कई तरह के लक्षणों से पीड़ित हो सकते हैं. यदि कोई व्‍यक्ति कोविड-19 का शिकार हुआ है, तो ऐसी पूरी संभावना है कि वह लंबे कोविड लक्षण से पीड़ित हो सकता है. मूड स्‍विंग, हेयर लॉस, सूघने की क्षमता प्रभावित होना आदि कुछ ऐसे कॉमन लक्षण हैं, जो कोविड-19 से प्रभावित लोगों को लंबे वक्‍त तक परेशान कर सकते हैं.

क्‍या है लॉन्‍ग कोविड?

हेल्‍थ शॉट्स के मुताबिक सीवर एक्‍यूट रेसपिरेटरी सिंड्रोम कोरोनावायरस-2 या जिसे हम SARS-CoV-2 इनफेक्‍शन के नाम से जानते हैं, लंबे समय तक चलने वाले लक्षणों से जुड़ा हुआ है, जो किसी के दैनिक जीवन को प्रभावित कर सकते हैं. इस स्थिति को लॉन्‍ग कोविड या पोस्‍ट- कोविड सिंड्रोम कहा जाता है. कोविड-19 वाले लगभग 10 प्रतिशत लोगों में संक्रमित होने के 4 से 12 सप्‍ताह बाद पोस्‍ट-कोविड सिंड्रोम लक्षण विकसित होने की संभावना होती है.

करता है कई अंगों को प्रभावित

कोविड-19 संक्रमण सिर्फ श्‍वसन नली तक सीमित नहीं रहता है. यह शरीर के दूसरे अंगों और हिस्‍सों को भी प्रभावित करता है. इलाज से कुछ लक्षण तो सही हो जाते हैं, लेकिन कुछ लक्षण रिकवरी के बाद भी बने रहते हैं. इसलिए ऐसे किसी भी लक्षण को नजरअंदाज करने की गलती न करें. क्‍योंकि सही उपचार से इन लक्षणों से मुक्ति पाई जा सकती है.

लॉन्‍ग कोविड के प्रमुख लक्षण– इन्सोमिया– बालों का झड़ना– छींक आना– इजेकुलेशन डिफीकल्‍टी– लेटकर सांस लेने में तकलीफ– जल्‍दी थकान होना– सीने में दर्द– कर्कश आवाज– बुखार आना

Back to top button
close