मनोरंजनवायरल

हॉलीवुड एक्ट्रेस Ana De Armas ने करवाया टॉपलेस फोटोशूट, हुआ वायरल

हॉलीवुड एक्ट्रेस Ana De Armas के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. इसकी वजह उनका नया फोटोशूट है. आना ने मैडम फिगारो नाम की मैगजीन के लिए एक जबरदस्त फोटोशूट करवाया है, जिसमें उन्हें टॉपलेस पोज देते हुए देखा जा सकता है. Ana De Armas की ये खूबसूरत और सेक्सी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.

आना ने करवाया सिजलिंग फोटोशूट
Ana De Armas हॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेज में गिनी जाती हैं. वह सुंदर तो हैं ही, साथ ही उनका एक्टिंग टैलेंट भी जबरदस्त है. अब अपने नए फोटोशूट से आना ने सभी के होश उड़ा दिए हैं. उनके वायरल हो रहे फोटोज में एक्ट्रेस को कार की बैक सीट में देखा जा सकता है. ब्लैक कलर की लेदर पैंट पहने Ana De Armas पोज दे रही हैं. उन्होंने पैंट के अलावा कुछ नहीं पहना है.

इसके अलावा आना की कुछ और फोटोज वायरल हुई हैं. इनमें उन्हें बिना शर्ट के पैंट-सूट पहने देखा जा सकता है. एक फोटो में आना कार के सामने खड़ी होकर पोज दे रही हैं. तो दूसरी में वह चेयर पर बैठी हैं. फोटोज खिंचवाते हुए आना का वीडियो भी सामने आया है. फैंस Ana De Armas की फोटोज को देखकर दीवाने हुए जा रहे हैं. हर कोई उनकी खूबसूरती की तारीफ करने में लगा हुआ है.

एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट किया, ‘आना की फोटोज मेरे अंदर जान डाल रही हैं.’ दूसरे ने लिखा, ‘वह इतनी सुंदर कैसे हैं.’ एक और यूजर ने लिखा, ‘खूबसूरती शब्द को तुम्हें देखने के बाद ईजाद किया गया था.’ इसके अलावा कई यूजर्स ने Ana De Armas को गॉर्जियस और स्टनिंग बताया है

Back to top button
close