देश -विदेश

थानेदार को 10 हजार रिश्वत देने अनाथ बच्चा मांग रहा था भीख, जानें पूरा मामला

हाजीपुर। थानेदार द्वारा मांगी गई रिश्वत की राशि देने के लिए बच्चे को भीख मांगने पर मजबूर होना पड़ा। वैशाली जिले में एक बच्चे को अपने जमीन का टुकड़ा बचाने के लिए थानेदार द्वारा मांगी गई रिश्वत के पैसे जुटाने के लिए सड़क पर लोगों के सामने हाथ फैलाना पड़ा। हाजीपुर में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने एक अनाथ बच्चा गले में तख्ती लगाकर भीख मांग रहा था। कटहरा के चेहराकला गांव का रहने वाला विवेक अनाथ है और उसके पास पूर्वजों की एक एकड़ से ज्यादा जमीन है। विवेक का आरोप है कि इस जमीन पर गांव के ही कुछ दबंगों ने निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया है। इसकी शिकायत करने जब वह कटहरा सहायक थाना प्रभारी के पास पहुंचा, तो उसने बतौर रिश्वत 10 हजार रुपये की मांगे। विवेक बताता है,

मेरे पास इतनी बड़ी रकम नहीं थी, इस कारण मैं लोगों से मदद मांगकर रुपये इक_े करने लगा। इसकी सूचना जब जिलाधिकारी को मिली तब उन्होंने विवेक को अपने पास बुलाया। प्रभारी जिलाधिकारी प्रभुनारायण यादव ने शनिवार को बताया कि मामले की जांच महुआ अनुमंडल अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक और अंचलाधिकारी के निर्देशन में कराई जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यहाँ भी देखे – VIDEO: SDM पर दुर्व्यव्हार का आरोप, महिला जिपं सदस्य ने कलेक्टर को लिखा पत्र, कहा- SDM हटाओ

Back to top button
close