क्राइमछत्तीसगढ़

जमीन की रजिस्ट्री करा रकम देने किया टाल-मटोल…आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप, गिफ्तार

रायपुर। जमीन रजिस्ट्री कराकर रकम भुगतान न कर ठगी करने वाला आरोपी सुरेश लहरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार। खमतराई के सतनामी पारा स्थित जमीन को अपने नाम पर रजिस्ट्री कराकर प्रार्थी को रकम नहीं दिया गया। प्रार्थी नागेश्वर राव ने 27,35,000/- रूपये में जमीन बेचने का सौदा किया था।

आरोपी ने जमीन के रकम भुगतान हेतु बिना हस्ताक्षर एवं गलत हस्ताक्षर का कर नागेश्वर को चेक दिया गया। जब चेक को नागेश्वर ने क्लीयरिंग के लिए लगाया तो हस्ताक्षर नहीं मिलने पर चेक बाउंस हो गया । जिसके बाद प्रार्थी द्वारा जमीन की पूरी रकम मांगने पर आरोपी सुरेश टाल मोटल किया। जिसके बाद नागेश्वर ने खमतरी थाना में आरोपी सुरेश लहरे के खिलाप रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने 420 मामला दर्ज करते हुए आरोपी सुरेश को गिरफ्तार किया हैं।

यह भी देखे : वाहनों की चेकिंग के दौरान वेस्पा से बटनदार चाकू जप्त, आरोपी गया जेल

Back to top button
close