क्राइमछत्तीसगढ़

वाहनों की चेकिंग के दौरान वेस्पा से बटनदार चाकू जप्त, आरोपी गया जेल

रायपुर। विधानसभा चुनाव मे अवांछनीय गतिविधियों की रोकथाम हेतु थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा आर्मड फोर्स के साथ कालीबाड़ी चौक और सदर बाजार मे सघन वाहन चेकिंग किया जा रहा था कि आरोपी रोशन खान पिता जकीर उम्र21 निवासी आमानाका जो अपने आप को कांग्रेस कार्यकर्ता(अल्पसंख्यक युवा प्रकोष्ट अध्यक्ष) बताया जिसकी तलाशी के दौरान पास एवं स्कुटी वेस्पा सीजी.04.एसजी 1137 से 1 नग बटनदार चाकू और 1 नग हैंड पंच बरामद हुआ गवाहो के समक्ष जप्ती एवं अन्य वैधानिक कार्यवाकही कर आर्म्स एक्ट कायम कर जेल भेजा गया

यह भी देखे : चाकू से जानलेवा हमला, 2 आरोपी गए जेल

Back to top button
close