
रायपुर। चाकू से जानलेवा हमला कर चोट पहुंचाने वाले 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। 10 नवम्बर को थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत आने वाले केनाल लिकिंग रोड के समीप लोटस अस्पताल के पास आरोपियों द्वारा घटना को अंजाम दिये थे।
पवन यादव एवं जयसिंग मण्डावी ने गाड़ी ओव्हर टेक करने की मामूली बात पर विवाद कर ऋषभ रंगलानी पर चाकू से जानलेवा हमला किया था जिसकी शिकायत रंगलानी ने सिविल लाईन थाने में की थी। आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में धारा 307, 34 तहत् मामला पंजीबद्व कर तलाशी की जा रही थी।
इसी बीच मुखबीर की सूचना पर दोनों आरोपियों को गरिफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।
यह भी देखें : शिक्षक की मार से छात्र को लकवा…होमवर्क न करने की मिली सजा….