क्राइमदेश -विदेश

शिक्षक की मार से छात्र को लकवा…होमवर्क न करने की मिली सजा….

पुणे। होमवर्क नहीं करने पर एक छात्र को शिक्षक ने इस कदर पीटा की छात्र के चेहरे को फेशियल पैरालिसिस (लकवा। हो गया है। यह घटना पुणे के एक रेसिडेंशियल स्कूल की है। बच्चे के माता-पिता ने सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

पुलिस ने बताया कि यह घटना छज्ञपति शिवाजी महाराज प्रीपेरटरी मिलिट्री स्कूल में 15 से 25 अक्तूबर के बीच की है। पीडि़त छात्र छठी कक्षा में पढ़ता है। सोमवार को माता-पिता ने शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि थाने में टीचर संदीप गाडे के खिलाफ जानबूझकर चोट पहुंचाने के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।


स्कूल प्रिंसिपल एस पाटिल ने कहा कि मिस्टर गाडे को निलंबित कर दिया गया है। पीडि़त के पिता ने कहा 3 नवंबर को हम दिवाली के लिए बच्चे को लेने के लिए स्कूल पहुंचे। हमें उसके चेहरे पर कुछ विषमताएं नजर आईं।

पूछने पर बच्चे ने बताया कि टीचर ने उसके चेहरे पर मारा और फिर उसके चेहरे को बेंच पर पटक दिया क्योंकि उसने अपना होमवर्क पूरा नहीं किया था। बच्चे के पिता ने दावा किया कि डॉक्टर का कहना है कि बच्चा फेशियल पैरालिसिस से पीडि़त है।

पीडि़त बच्चे का परिवार पुणे जिले के इंदापुर क्षेत्र में रहता है। माता-पिता का आरोप है कि काफी अनुरोध करने के बावजूद स्कूल ने उन्हें घटना वाले दिन का सीसीटीवी फुटेज नहीं दिया। बच्चे का बड़ा भाई जो आठवीं कक्षा में पढ़ता है उसका कहना है कि ड्राइंग टीचर का इस तरह की सजा देने का लंबा इतिहास रहा है। ड्राइंग टीचर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

यह भी देखें : इस खबर को पढक़र यकीन नहीं कर सकेंगे आप…महिला के पेट से निकले डेढ़ किलो कील, नट-बोल्ड और सेफ्टी पिन…. 

Back to top button
close