छत्तीसगढ़स्लाइडर

बच्चे की हलचल ने बांध रखी हैं उम्मीदें… बोरवेल में 60 फीट नीचे पहुंचा रोबोट नहीं पकड़ पाया राहुल को, सुरंग के रास्ते में चट्‌टान आ गई…

मालखरौदा के पिहरीद गांव में बोर में गिरे 11 साल के राहुल को 56 घंटे बाद भी बाहर निकालने में कामयाबी नहीं मिली है। रविवार की सुबह 10 बजे बोर में रोबोट उतारा गया था। इसके बाद टेट्रा स्ट्रक्चर बनाकर बोर में उतारा गया, लेकिन रोबोट बच्चे को पकड़ने में कामयाब नहीं हो पाया। शाम को दोबारा रोबोट उतारने का प्लान बच्चे के संभवत: सोने की वजह से टाला गया।

इधर, बोरवेल के बगल में रविवार की शाम 50 फीट से ज्यादा गहरा गड्ढा खोद लिया गया। वहां से राहुल 9 मीटर दूर है। उस तक पहुंचने के लिए सुरंग की खुदाई भी शुरू हो गई, लेकिन बीच में बड़ी चट्टान आ गई। अब सुरंग दूसरी जगह से बना रहे हैं जिसमें 10 से 12 घंटे लगने का अनुमान है।

सीएम ने दिनभर की मानीटरिंग
राहुल के लिए चल रहे बचाव अभियान की सीएम भूपेश बघेल दिनभर माॅनीटरिंग करते रहे। उन्होंने फिर बच्चे के माता-पिता से बात की और कहा कि धीरज रखें, राहुल को सुरक्षित निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Back to top button
close