
पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा इस बार भी ऑनलाइन मोड में हो सकती है। विश्वविद्यालय ने इसकी तैयारी कर ली है। शुक्रवार को रविवि में होने वाली कार्यपरिषद की बैठक में इसी फार्मूले पर मुहर लगने की संभावना है। उधर, दुर्ग विवि की सेमेस्टर परीक्षा ऑनलाइन मोड पर शुरू हो गई है। इसे लेकर माना जा रहा है कि रविवि में भी इसके अनुसार ही परीक्षा होगी।
कोरोना संक्रमण की वजह से दो साल से रविवि की परीक्षाएं ऑनलाइन मोड पर चल रही है। पिछली बार वार्षिक परीक्षा के पेपर भी छात्रों ने घर से लिखकर जमा किए। अब सेमेस्टर के लिए भी यही फार्मूला लागू करने की तैयारी है।
अफसरों का कहना है वार्षिक परीक्षा के समय उच्च शिक्षा से जो आदेश जारी हुए थे उसके अनुसार इस सत्र की सभी परीक्षाएं ऑनलाइन या ब्लैंडेड मोड में होगी। इसलिए सेमेस्टर के पेपर भी ऑनलाइन मोड में करने की तैयारी है।
जानकारी के मुताबिक वार्षिक परीक्षा के लिए जो फार्मूला अपनाया गया था, सेमेस्टर परीक्षा के लिए भी उसी फार्मूले से ऑनलाइन परीक्षा होगी। यानी जिस दिन पेपर होंगे उसी दिन छात्रों को आंसरशीट लिखकर संबंधित कॉलेजों में जमा करनी होगी।
ऑफलाइन पढ़ाई, लेकिन एग्जाम ऑनलाइन
रविवि समेत राजकीय विवि की वार्षिक परीक्षाएं इस बार ऑनलाइन मोड में हुई। विवि ने ऑफलाइन एग्जाम की तैयारी की थी, लेकिन छात्रों ने यह कहकर विरोध किया था की कोरोना की वजह से कॉलेज बंद थे। इसलिए पढ़ाई नहीं हो पायी। छात्रों की मांग के बाद ऑनलाइन मोड एग्जाम की घोषणा की गई।
घर से पेपर लिखकर पूरी कर लेंगे पीजी
रविवि की सेमेस्टर परीक्षा इस बार भी ऑनलाइन मोड में होगी तो फिर पीजी के छात्र घर से पेपर लिखकर ही अपनी डिग्री पूरी कर लेंगे। सेमेस्टर प्रणाली से संचालित कोर्स जैसे, एमए, एमकॉम, एमएससी समेत अन्य दो वर्षीय कोर्स में चार सेमेस्टर होते हैं। चौथा सेमेस्टर परीक्षा ऑनलाइन होगी।