
रायपुर: सहेली के साथ जा रही पैदल घर जा रही युवती का हाथ-बांह पकड़ बेईज्जत करने का प्रयास किया। घटना की रिपोर्ट पुरानीबस्ती थाने में दर्ज करायी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार पुरानीबस्ती रायपुर निवासी पीडि़ता 19 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है थ्क 27 मार्च को 11 बजे प्रार्थिया अपने सहेली के साथ पैदल घर आ रही थी तभी अजय सोनकर 20 वर्ष पिता पुनितराम सोनकर ने रास्ता रोककर हाथ-बांह पकड़ लिया।
विरोध करने पर गाली-गलौच कर मारपीट किया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354,294,506 बी 323 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।