
रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सिलतरा चौकी क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हो गया जहा जेसीबी में हवा भरते समय टायर फट जाने से दो लोगों की मौत हो गई।
सिलतरा चौकी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिलतरा क्षेत्र में घनकुन स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड के गैरेज में राजपाल सिंह (32) पिता रामदीन सिंह और प्रांजन नामदेव (32) पिता राजभान नामदेव, निवास ग्राम खम्हरिया, थाना कोटर, जिला सतना (मध्य प्रदेश) काम करते हैं।
रायपुर में जेसीबी के टायर में हवा भरने के दौरान दो लोगो की मौत हो गई pic.twitter.com/R06cBgJ5Hh
— Tushar Srivastava (@TusharSrilive) May 5, 2022
मंगलवार दोपहर दोनों जेसीबी के टायर में हवा भर रहे थे। इसी दौरान अचानक जोर के धमाके के साथ टायर फट गया। इस हादसे में एक की मौके पर वहीं दूसरे की अस्पतालमें इलाज के दौरान मौत हो गई।
मौत की खबर सुनते ही परिवार में मातम छा गया।आपको बता दे कि मृतक मध्य प्रदेश के सतना जिले के रहने वाले हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया है।