वायरल

रसोई में महिला से हुई थोड़ी सी चूक… जल गए सिर के सारे बाल… बहुत कुछ सिखा देगा ये वीडियो…

सोशल मीडिया में कब क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है. इस समय किचन में खाना बना रही एक महिला का वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है. इसमें खाना बनाते समय महिला के सिर में आग लग गई और काफी समय तक उसे पता तक नहीं चला. हैरान कर देने वाले इस वीडियो को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हजारों लाखों बार देखा जा चुका है और नेटिजन भी इसपर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वीडियो को ट्विटर पर Best Videos नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है.

46 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला किचन में खाना बना रही है. इस बीच वो गैस के ठीक नीचे दराज खोलकर कुछ सामान निकालने लगी. वीडियो में देखा जा सकता है कि इससे महिला के बालों में आग लग गई. हैरानी की बात है कि काफी देर तक महिला को पता भी ना चला कि उसके बाल जल रहे हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि बाल में आग लगने के बाद महिला किचन में यहां वहां चल रही है. इस बीच वो दोबारा भोजन बनाने में जुट गई है. हालांकि थोड़ी देर बाद महिला को आभास हुआ कि उसका सिर जल रहा है. उसने तुरंत हाथ सिर पर जल रही आग को बुझाया.

Back to top button
close