देश -विदेश

गर्भवती को आधार के बिना अस्पताल में इंट्री नहीं, वार्ड के बाहर हुई डिलीवरी

हरियाणा के गुरुग्राम में एक सिविल अस्पताल ने महिला को आधार कार्ड न होने के कारण भर्ती नहीं किया, जिसके बाद उस महिला को इमरजेंसी वार्ड के बाहर ही बच्चे को जन्म देना पड़ा। घटना के बाद स्टाफ नर्स और डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। महिला का नाम मुन्नी देवी है। महिला के पति ने बताया कि प्रसव पीड़ा के बाद मुन्नी को अस्पताल लेकर गए। कैजुअल्टी वार्ड ले जाने पर स्टॉफ ने लेबर वार्ड में महिला को लेकर जाने को कहा। वार्ड में मौजूद डॉक्टर और नर्स ने आधार कार्ड की कॉपी लाने को कहा और बोला कि गया कि केवल आधार कार्ड होने पर ही महिला को दाखिल किया जाएगा। महिला के रिश्तेदार जब तक आधार कार्ड की कापी लेकर आते तब तक महिला ने वार्ड के बाहर ही बच्चे को जन्म दिया।

Back to top button
close