Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: रायपुर: IIT के हॉस्टल में आधी रात लगी भीषण आग…25 कमरे जलकर खाक…

रायपुर। राजधानी के सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल में रात 10 बजे भीषण आग लग गई। देररात कॉलेज प्रबंधन की सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिन्हें आग पर काबू पाने में करीब तीन घंटे लग गए।



आग लगने का कारण कूलर में शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। फिलहाल सेजबहार पुलिस के मुताबिक आग से जन हानि नहीं हुई है लेकिन आग से छात्रों के कम्प्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल, किताब, नोटस जल कर खाक हो गए।
WP-GROUP

जानकारी के मुताबिक इंजीनियरिंग कॉलेज के गल्र्स और ब्वॉयज हॉस्टल के ऊपरी हिस्से में आग लगने के बाद भगदड़ मच गई। आग की भीषण लपटें देख कर स्टूडेंट बाहर की ओर भागने लगे। आग चौथे माले में काफी तेजी से फैल गई।

देखते ही देखते ही ऊपरी हिस्से में एल्यूमीनियम पार्टिशन से बने करीब 25 कमरे स्वाहा हो गए। देर रात तक छात्रों को दूसरी जगह पर शिफ्ट करने की कवायद चलती रही। कुछ छात्रों ने पत्रिका को बताया कि घटना के काफी देर बाद प्रबंधन के जिम्मेदार मौके पर पहुंचे।

यह भी देखें : 

शहीद कर्मा के पुत्र की नियुक्ति पर भाजपा ने उठाया सवाल…रिटायर्ड अधिकारियों को संविदा नौकरी… तब क्यों नहीं आई युवाओं की याद- त्रिवेदी

Back to top button
close