
धमतरी। सुरक्षा बलों के जवानों ने सर्चिंग के दौरान एक कार से 190 किलो गांजा जब्त किया है। इस मामलों में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन दो तस्कर फरार होने में सफल हो गए।
पुलिस के मुताबिक नक्सली गश्त सर्चिंग के दौरान सिहावा से आमगांव मोड़ के पास पुलिस और सुरक्षाबलों को देख कर ओडिशा से आ रही कार रुकने के बजाय गाड़ी वापस होने लगी।
सुरक्षा में लगे जवानों ने घेराबंदी कर गाड़ी रोक ली। एक युवक राकेश सरकार पकड़ा गया जबकि कार में सवार दो अन्य लोग जंगल और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।