बुखार, बीपी, सर्दी-जुकाम, पेट दर्द में इस्तेमाल होने वाली इन दवाओं को बेचना प्रतिबंधित…स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन्हें नहीं माना सुरक्षित…

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पेट दर्द, उल्टी, दस्त बल्ड प्रेशर, जोड़ों के दर्द, बुखार, सर्दी जुकाम, बुखार सहित 80 जेनरिक एफडीसी दवाओं पर रोक लगा दी है। जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने 80 नए जेनरिक एफडीसीएस पर रोक लगाई है।
अब इन सभी दवाओं का निर्माण और बिक्री नहीं हो पाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की कमेटी ने इन दवाओं को प्रयोग के लिए सुरक्षित नहीं माना है। इन दवाओं का 9 सौ करोड़ रुपये का कारोबार है। फिक्सड डोज कॉम्बिनेशन वाली इन दवाओं में अधिकतर एंटीबायोटिक दवाए है।
इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने तीन सौ से अधिक एफडीसी को प्रतिबंधित किया था। पुरानी सूची की वजह से ्रद्यद्मद्गद्व, रूद्बष्ह्म्शद्यड्डड्ढह्य, ्रड्ढड्ढशह्लह्ल सिप्ला, ग्लेनमार्क इंटास फार्मा फाइजर वॉकहार्ड और रुह्वश्चद्बठ्ठ जैसे कंपनियों के कई ब्रांड प्रतिबंधित हुए थे। पुरानी सूची से 6 हजार से अधिक ब्रांड बंद हुए थे।
यह भी देखें : VIDEO: रायपुर एयरपोर्ट में इंडिगो की फ्लाइट 10 घंटा लेट…यात्री हो रहे हैं परेशान…