
मेष- आर्थिक व्यस्तता रहेगी. कार्य व्यापार में अधिकाधिक समय देंगे. प्रबंधन का प्रयास बढ़ेगा. सभी से सामंजस्य रखेंगे. पेशेवरता अपनाएंगे. उचित परिणाम बनेंगे. वाणिज्यिक मामले पक्ष में रहेंगे.
वृष- करियर कारोबार के लिए श्रेष्ठ समय है. आकर्षक प्रस्ताव मिलेंगे. योजनाएं समर्थन पाएंगी. सूचना साझा करेंगे. वाणिज्यिक कार्यां को गति मिलेगी. पेशेवर प्रभावशाली रहेंगे. जोखिम लेंगे.
मिथुन- अनुकूलता बढ़त पर रहेगा. सबके सहयोग का लाभ उठाएंगे. धैर्य से काम लेंगे. प्रस्तावों को गति मिलेगी. आय बेहतर होगी. बैंकिंग कार्य करेंगे. पैतृक कार्य गति पाएंगे. प्रभावशाली रहेंगे.
कर्क- पेशेवर अधिक प्रभावी रहेंगे. निसंकोच आगे बढ़ेंगे. महत्वपूर्ण कार्यां को गति देंगे. सफलता प्रतिशत अच्छा रहेगा. उपलब्धियों में वृद्धि होगी. लाभ बढ़ेगा. कोशिशें संवरेंगी. प्रबंधन रखेंगे.
सिंह- महत्वपूर्ण कार्य समय पर करें. विनम्रता बढ़ाएं. करियर कारोबार में रुटीन रखें. लाभ पूर्ववत् रहेंगे. योजनाएं गति लेंगी. प्रलोभन में न आएं. आय सामान्य रहेगी. नियमों का सम्मान करें.
कन्या- आर्थिक अवसरों को भुनाने की सोच रखें. धनधान्य में वृद्धि होगी. चहुंओर सफलता के संकेत हैं. कार्यक्षेत्र में समय दें. उपलब्धियां बढ़ेंगी. चर्चा सफल होगी. दूरदर्शिता रखेंगे.
तुला- योजना रखेंगे. कार्य गति बढ़ेगी. उचित निर्णय लेंगे. चर्चाओं को आगे रहेंगे. जोखिम लेने का भाव रहेगा. नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी. अधिकारियों से भेंट होगी. लाभ संवरेगा. प्रभाव बढे़गा.
वृश्चिक- सफलता का शिखर छू सकते हैं. जोखिमपूर्ण कार्यां में रुचि लेंगे. लाभ प्रतिशत संवरेगा. करियर कारोबार में प्रभावी रहेंगे. योजनाएं गति लेंगी. ब़ड़ों की सुनेंगे. लंबित कार्य पूरे करें. जरूरी निर्णय लेंगे. स्पर्धा रखेंगे.
धनु- कामकाज में सहजता और निरंतरता रखें. सहजता से आगे बढ़ें. उधार के लेनदेन में सतर्क रहें. आकस्मिक परिणाम बन सकते हैं. जानकारी बढ़ाएंगे. स्पष्टता रखेंगे. लाभ पूर्ववत् रहेंगे.
मकर- पेशेवरों का साथ रहेगा. रुटीन संवारेंगे. महत्वपूर्ण कार्यां में तेजी दिखाएंगे. बेहतर परिणाम बनेंगे. व्यक्तित्व प्रभावशाली रहेगा. धनधान्य में वृद्धि होगी. उपलब्धियां बढ़ेंगी. साझा प्रयासों में सफल होंगे.
कुंभ- व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दें. शत्रु की सक्रियता कामकाज प्रभावित कर सकती है. आर्थिक मामलों में सावधानी रखें. समय प्रबंधन बढ़ाएं. मेहनत और लगन से सफल होंगे. प्रलोभन से बचें.
मीन- कामकाज में मजबूती आएगी. उम्मीदों पर खरे उतरेंगे. कार्य व्यवसाय में प्रभावी प्रदर्शन करेंगे. सक्रियता आएगी. लाभ संवरेगा. लक्ष्य रखेंगे. समझ बढ़ेगी. नवीनता अपनाएंगे.