खेलकूदछत्तीसगढ़

रायपुर प्रीमियर लीग: लीडिंग एलेवन और जीनियस-11 ने जीते मैच…

रायपुर। रायपुर प्रीमियर लीग में रोज रोमांचक मुकाबले हो रहे हैं। स्पर्धा के 12वें दिन दो मैच खेले गए। जिसमें लीडिंग एलेवन और जीनियस-11 ने अपने-अपने मैच जीते।



पहला मैच लीडिंग इलेवन और छत्तीसगढ़ इलेवन के बीच खेला गया। टॉस छत्तीसगढ़ इलेवन ने जीता और गेंदबाजी करने का फैसला लिया। लीडिंग एलेवन ने 108 रनों का विशाल टारगेट खड़ा कर दिया। जवाब में छत्तीसगढ़ एलेवन ने महज 51 रन ही बना पाई। गोकुल को मैन आफ दी मैच चुना गया।

दूसरा मैच जीनियस-11 और ट्रॉफी फाइटर के बीच खेला गया। टॉस जीनियस-11 ने जीत कर ट्रॉफी फाइटर को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया। ट्रॉफी फाइटर मात्र 62 रनों के टारगेट खड़ा कर पाई। इस कम स्कोर को भी जीनियस-11 ने बड़ी मुश्किल से प्राप्त किया।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : पुलिस की वाहन चेकिंग से घबराकर भागने लगे थे युवक…सामने खड़ी थी मौत…हुआ दर्दनाक हादसा और….

Back to top button
close