Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

छत्तीसगढ़ : पुलिस की वाहन चेकिंग से घबराकर भागने लगे थे युवक…सामने खड़ी थी मौत…हुआ दर्दनाक हादसा और….

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र में सोमवार सुबह से ही तनावपूर्ण माहौल बन गया है। एक युवक की सडक़ हादसे में मौत के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस की चेकिंग के डर से बाइक सवार युवक तेज रफ्तार में भगने लगे। इसी दौरान में हादसे का शिकार हो गए। हादसे के दौरान दोनों युवकों की हालत गंभीर थी, जिसमें से एक की मौत हो गई।



मिली जानकारी के मुताबिक जशपुर के सिटी कोतवाली क्षेत्र में बीते रविवार की शाम पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुरना नगर के दो युवक एक बाइक में सवार होकर आ रहे थे। चेकिंग के डर से युवक भागने लगे। इससे पुलिस ने उन्हें संदिग्ध समझकर पीछा किया।
WP-GROUP

इसपर युवक और तेज भागने लगे। इसी दौरान अनियंत्रित होकर वे हादसे का शिकार हो गए. गंभीर रूप से घायल युवकों को इलाज के लिए झारखंड के रांची ले जाया गया, लेकिन एक युवक आनंद राम की देर रात मौत हो गई।

यह भी देखें : 

महानदी में डूबने से हाथी शावक की मौत…झुंड ने बचाने घंटों की मशक्कत…पर रहे नाकाम

Back to top button
close