क्राइमदेश -विदेशवायरल

कॉलेज में नंबर बढ़ाने छात्राओं से मांगा जाता था सेक्सुअल फेवर…सालों से चल रहा था गोरखधंधा…प्रोफेसर, लैब अटेंडेंट और चपरासी की मिलीभगत…

फरीदाबाद। सरकारी कॉलेज में छात्राओं के यौन शोषण के मामले में हरियाणा महिला आयोग की सदस्य ने कई और चौंकाने वाले खुलासे किए है। आयोग की एक सदस्य रेणु भाटिया का कहना है कि कॉलेज में छात्राओं के साथ यौन शोषण का यह मामला कोई नया नहीं है।

यहां 9 साल से यह रैकेट चल रहा था। इसका मास्टर माइंड एसोसिएट प्रोफेसर जीएम वशिष्ठ है। उसका साथ लैब अटेंडेंट जगदेव सिंह और चपरासी विक्रम दे रहे थे। कई और पुराने मामले अब सामने आ रहे हैं।

पीडि़त छात्राओं में से अधिकांश कॉलेज से पासआउट हो चुकी हैं। लिहाजा उन्हें ट्रेस करने में सावधानी बरती जा रही है। भाटिया ने दावा किया है कि पुलिस रिमांड में गिरफ्तार चपरासी विक्रम ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।



भाटिया के अनुसार उसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह लैब अटेंडेंट के कहने पर छात्राओं को बुलाता था। उन्हें विभिन्न तरह का झांसा देकर लैब अटेंडेंट और एसोसिएट प्रोफेसर के कार्यालय में भेजता था।

कॉलेज में छात्रा के साथ मानसिक प्रताडऩा के साथ यौन शोषण के कई पुराने मामले सामने आए हैं। इसमें कुछ 9 साल तो कुछ 2 से 3 साल पुराने हैं। महिला आयोग की सदस्य का दावा है कि छानबीन के बाद ये मामले सामने आए हैं।
WP-GROUP

सरकारी कॉलेज में छात्र पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालने के मामले में गिरफ्तार आरोपी लैब अटेंडेंट जगदेव को पुलिस जयपुर लेकर पहुंची। आरोपी कॉलेज टूर के बहाने छात्राओं को जयपुर ले जाता था और छेड़छाड़ करता था।

पुलिस उससे उन जगहों की निशानदेही कराएगी, जहां वह टूर के दौरान ठहरते थे। इससे पहले सरकारी कॉलेज में छात्राओं के उत्पीडऩ के मामले में शनिवार को क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 ने कनिष्ठ लैब सहायक जगदेव को बल्लभगढ़ से गिरफ्तार किया था।



वह दो दिन की पुलिस रिमांड पर है। उसने पुलिस के सामने छात्राओं को फंसाने की बात कबूल की है। कबूलनामे के आधार पर ही पुलिस ने दुष्कर्म के प्रयास की धाराएं मुकदमे में जोड़ीं। क्राइम ब्रांच सूत्रों का कहना है कि जब भी छात्राओं का टूर घूमने के लिए जयपुर जाता था तो जगदेव भी उसमें शामिल होता था।

टूर के दौरान वह छात्राओं के साथ गलत हरकत करता था। फरीदाबाद के एक सरकारी कॉलेज में यौन उत्पीडऩ से जुड़ा एक मामला पिछले सप्ताह सामने आया था। शनिवार को मामले में अरेस्ट किए गए लैब असिस्टेंट ने माना कि एक एसोसिएट प्रोफेसर सहित कॉलेज के सीनियर स्टाफ कई लड़कियों को अपना निशाना बनाते थे।

यह भी देखें :

जिस पंडित ने कराई थी शादी…15 दिन बाद उसी के साथ भागी दुल्हन…जानें पूरा मामला…

Back to top button
close