देश -विदेशवायरल

जिस पंडित ने कराई थी शादी…15 दिन बाद उसी के साथ भागी दुल्हन…जानें पूरा मामला…

क्या आपने कभी सुना है कि जिस पंडित ने शादी कराई हो, दुल्हन उसी के साथ भाग गई हो। यकीनन आपने ऐसा कुछ कभी नहीं सुना होगा, लेकिन मध्यप्रदेश में सिरोंज के टोरी बागरोद में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है।

दरअसल, 21 वर्षीय युवती की शादी गंजबासौदा के पास स्थित आसट गांव निवासी एक युवक से सात मई को हुई थी। इस शादी में टोरी बागरोद के मंदिर के पुरोहित विनोद शर्मा ने शादी की सभी प्रक्रियाएं कराई थी।



शादी के बाद दुल्हन अपने ससुराल गई और वहां तीन दिन रहने के बाद फिर वापस मायके लौट आई। 23 मई की रात जब युवती के परिवार वाले गांव में ही एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे, तभी वो पंडित विनोद के साथ घर से भाग गई।

पुलिस के मुताबिक, नवविवाहित युवती करीब डेढ़ लाख रुपये के जेवरात और 30 हजार रुपये कैश भी अपने साथ लेकर गई है, जो उसे ससुराल पक्ष की ओर से मिले थे। युवती के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश की जा रही है।
WP-GROUP

जानकारी के मुताबिक, युवती जिस पंडित के साथ भागी है, वो पहले से ही शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे भी हैं। फिलहाल सभी लोग घर से गायब हैं। बताया जाता है कि पंडित और युवती का दो सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

यह भी देखें : 

दिल्ली, राजस्थान, ओडिसा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश गरमी का कहर…रेड अलर्ट जारी…छत्तीसगढ़ में भी पारा 45 डिग्री…

Back to top button
close