खेलकूदट्रेंडिंग

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ ODI मैच से पहले टीम इंडिया में बदलाव, ईशान किशन और शाहरुख खान की एंट्री

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मुकाबला रविवार को खेला जाना है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. साउथ अफ्रीका दौरे में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया की कोशिश इस मुकाबले के जरिए वापसी करने पर होगी.

पहले मुकाबले से पहले एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने पहले वनडे के लिए ईशान किशन और शाहरुख खान को भारतीय टीम में शामिल किया है. इसके पीछे की वजह शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे प्लेयर्स का कोरोनावायरस पॉजिटिव होना है.

ईशान किशन को टीम इंडिया में मौका
23 साल के ईशान किशन भारत के लिए दो वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने 30 की औसत से 60 रन बनाए हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम पर 28.25 की एवरेज से 113 रन दर्ज हैं. सीमित ओवर्स क्रिकेट के दोनों प्रारूपों में ईशान ने एक-एक अर्धशतक बनाए हैं.

शाहरुख खान को मिला है ईनाम
शाहरुख खान को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. शाहरुख ने कर्नाटक के खिलाफ मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में आखिरी बॉल पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई थी. वहीं विजय हजारे ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक के खिलाफ उन्होंने 39 गेंदों में 79 रन बनाए और हिमाचल प्रदेश खिलाफ फाइनल में भी 42 रनों का योगदान दिया था.

ईशान किशन करेंगे ओपनिंग
इसी बीच ईशान किशन पहले वनडे मुकाबले में ओपनिंग करेंगे. कप्तान रोहित शर्मा ने मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की पुष्टि की. रोहित ने बताया, ‘शिखर धवन को कोरोना हो गया है और केएल राहुल पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं. बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किए गए मयंक अग्रवाल अभी क्वारनटीन में हैं, ऐसे में टीम इंडिया के पास कोई और ऑप्शन नहीं है. यही कारण है कि ईशान किशन को ये मौका मिल रहा है.’

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471