Video: चौथी मंजिल की खिड़की पर खड़ी होकर महिला कर रही थी ये काम… पड़ोसी ने किया वीडियो वायरल…

नई दिल्ली: महिलाओं में अकसर साफ-सफाई को लेकर काफी जुनून सवार रहता है और हो भी क्यों न क्योंकि उनकी वजह से ही घर व्यवस्थित जो रहता है। लेकिन यही जुनून कभी-कभी बढ़कर पागलपन में भी तब्दील हो जाता है, जिसका सीधा-सीधा उदाहरण उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से देखने को मिला है। यहां एक महिला पर सफाई का ऐसा पागलपन सवार हुआ कि उसने अपनी जान पर खेलकर सफाई कर दिया, वहीं इस जोखिमभरे कारनामे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, गाजियाबाद की एक सोसायटी की सबसे ऊपरी मंजिल यानी चौथी मंजिल पर रहने वाली एक महिला ने अपनी ऊंची खिड़की की सफाई करने के लिए अपनी जान दाव पर लगा दी। महिला चौथी मंजिल पर अपने फ्लैट की ढंकी हुई बालकनी का शीशा साफ करने के लिए एक पतली रेलिंग की मदद से अचानक बाहर निकल आई और सफाई करने लगी। इस बीच किसी ने इस घटना को अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया।
बता दें कि इससे पहले भी 14 फरवरी को फरीदाबाद की ग्रैंड्यूरा सोसायटी में 12वीं मंजिल की बालकनी की रेलिंग से लटककर एक व्यक्ति का स्टंट करने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें फ्लोरिडा सोसायटी में एक महिला अपने बेटे को 9वीं मंजिल से कपड़े के सहारे नीचे उतारती है और कपड़े के सहारे ही उसे ऊपर खींचती नजर आई थी।