ट्रेंडिंगदेश -विदेशमनोरंजन

‘मैंने जनता को खुशी देने का काम किया’, नेपाल में भीड़ के उत्पात पर बोले खेसारी लाल यादव…

नई दिल्ली. भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने नेपाल (Nepal) के सुनसरी में हुए हंगामे पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि वे कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, लेकिन उन्हें आयोजकों की तरफ से परमिशन नहीं लिए जाने की जानकारी नहीं थी. इससे पहले कार्यक्रम में यादव के नहीं आने की बात सामने आई थी, जिसके बाद बरजु महोत्सव मेले में मौजूद भीड़ ने उग्र होकर आगजनी कर दी थी.

यादव ने कहा कि आज तक मैंने जनता को खुशी देने का काम किया है… मैं होटल में आकर बैठा हूं, लेकिन मुझे नहीं पता था कि इन लोगों ने अनुमति नहीं ली है. दरअसल, कार्यक्रम की सभी तैयारियां हो चुकी थी, लेकिन आयोजकों ने आयोजन के कुछ समय पहले ही भोजपुरी स्टार के नहीं आने का ऐलान कर दिया. इस घोषणा के बाद ही मौजूद भीड़ नाराज हो गई और जमकर हंगामा किया.

नेपाली मीडिया के सूत्रों ने जानकारी दी है कि हंगामा करने वालों ने आयोजन स्थल पर रखे कई चार पहिया वाहनों को आग लगा दी. यह खबर भी आई थी कि नेपाल में आयोजित इस कार्यक्रम में परफॉर्म करने यादव पहुंचे थे, लेकिन वे स्टेज पर नहीं आए. कहा जा रहा है कि कोविड से जुड़े नियमों के चलते नेपाल की पुलिस ने उन्हें रोक दिया था. यादव आज भारत लौट सकते हैं.

Back to top button
close