छत्तीसगढ़

आवारा कुत्तों के बीच फंसे हिरण की ऐसे बची जान…

बिलासपुर। पानी की तलाश में जंगल से भटक कर जिले के पेंड्रा बस स्टैंण्ड के बांधा तालाब पहुंचे हिरण की जान उस समय आफत में आ गई जब आवारा कुत्तों ने उन्हे घेर लिया। इस हिरण को आवारा कुत्ते अपना शिकार बनाते उससे पहले ही ग्रामीणों की नजर पड़ गई और कुत्तों को खदेड़ दिया और इस तरह हिरण की जान बच गई।

ग्रामीणों ने हिरण को पकड़ कर स्थायी वन विभाग और पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर वन विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। वन विभाग हिरण को सुरक्षित वन विभाग के मडऩा डिपो कार्यालय ले गई जहां प्राथमिक उपचार के बाद जंगल में छोड़ दिया गया।

यहाँ भी देखे – पत्नि के चरित्र पर शक था, तो पति ने बैडरुम में लगवा दिया कैमरा, पत्नि ने लिखवाई रिपोर्ट

Back to top button
close