देश -विदेश

पत्नि के चरित्र पर शक था, तो पति ने बैडरुम में लगवा दिया कैमरा, पत्नि ने लिखवाई रिपोर्ट

पुणे। पत्नि पर अवैध संबंधों का शक होने पर एक पति ने बैडरुम में ही खूफिया कैमरा लगा दिया। इससे नाराज पत्नि ने पुलिस में इसकी शिकायत कर दी। पति ने घर में वॉटर प्यूरीफायर में खुफिया कैमरा लगवाया था। इस कैमरे को उसने मोबाइल से लिंक करवाया और पत्नि पर निगरानी रखता था। पुलिस के मुताबिक जिस महिला ने रिपोर्ट लिखवाई है वह पेशे से इंजिनियर है। कुछ दिनों के लिए महिला का पति विदेश चला गया था। जब वह विदेश से लौटा तो फिर दोनोंं साथ रहने लगे। महिला ने बताया कि दोनों आठ महीने तक साथ रहे।

उनके बीच सब ठीक नहीं चल रहा था, लेकिन अचानक पति को उसके चरित्र पर शक होने लगा और विवाद शुरु हो गया। मामला कोर्ट तक पहुंचा और तलाक हो गया है। तलाक के बाद पति अपने माता-पिता के साथ बेंगलुरु में रहने चला गया। वह पत्नि के फ्लैट में अपने बेटे से मिलने आता था। चूंकि वह इंजीनियर है, इसलिए वह ऑफिस चली जाती थी। बेटे से मिलने आने के बहाने उसके पूर्व पति ने बेडरूम में लगे वॉटर प्यूरीफायर में खुफिया कैमरा लगा दिया था। महिला ने बताया कि एक दिन कपड़े बदलने के दौरान उसकी नजर स्पाई कैमरे पर पड़ी। उसे पति पर ऐसी हरकत करने का शक था, इसलिए उसने थाने में एफआईआर दर्ज करवाई।

यहाँ भी देखे – 4 साल की बच्ची से बलात्कार, उतार दिया मौत के घाट, मौसी की शादी में शामिल होने आई थी मासूम

Back to top button
close