छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO: जोगी अपनी असफलता और नकामियों को छुपाने भाजपा पर लगा रहे बेबुनियाद आरोप : सुंदरानी

रायपुर। जोगी कांग्रेस के सुप्रीमों अजीत जोगी के एक ब्यान पर पलटवार करते हुए विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि अजीत जोगी द्वारा भाजपा पर यह आरोप लगाया जा रहा है कि बिलासपुर में आयोजित बसपा एवं जोगी कांग्रेस के संयुक्त सभा के लिए माइक और कुर्सियां उपलब्ध नहीं हो पा रही है, भाजपा ने पूरी बुक कर दी है।

भाजपा इस प्रकार का बेबुनियाद आरोप जोगी को नहीं लगाना चाहिए। भाजपा इस प्रकार के कृत्य नहीं करती, ना ही जोगी और बसपा के गठबंधन को चुनौती मानती है। उन्होंने कहा कि जोगी अपनी असफलता और नकामियों को छुपाने के लिए भाजपा पर आरोप लगा रही है। जिस दल को माइक और कुर्सियां नहीं मिलती उस दल का प्रदेश में क्या स्थिति होगी इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है।

यह भी देखे :  बस्तर के सात विधायक होंगे रिपीट, एक की टिकट पर संशय, कम वोटों से हारे उम्मीदवारों को दोबारा मौका 

Back to top button
close