Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

बस्तर के सात विधायक होंगे रिपीट, एक की टिकट पर संशय, कम वोटों से हारे उम्मीदवारों को दोबारा मौका

रायपुर। विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में 45 सीटों पर सिंगल नाम लगभग तय हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, बस्तर के आठ विधानसभा सीटों में से सात पर पुराने प्रत्याशी ही रिपीट होंगे, वहीं जिस एक विधायक की टिकट कट सकती है, इसमें उसका अपने विधानसभा क्षेत्र में परफार्मेंस ठीक नहीं होने का कारण बताया जा रहा है।

गुरुवार को हुई कांग्रेस स्क्रीनिंग समिति की बैठक के बाद शुक्रवार शाम फिर राहुल गांधी की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने वाली है। बैठक के बाद कांग्रेस के प्रत्याशियों की घोषणा हो सकती है। वहीं बताया जा रहा है कि पहले चरण में होने वाले 18 विधानसभा क्षेत्रों में 9 पर सिंगल नामों पर सहमति बनी है, बाकी के 9 सीटों पर दो नामों का पैनल तैयार हो चुका है।

खबर तो यहां मिल रही है कि कांग्रेस की ओर से संभवत: शनिवार या रविवार को प्रत्याशियों की घोषणा की जा सकती है, इसमें लगभग 45 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए जा सकते हैं। जिनमें वे सीटें शामिल हैं, जिनमें शुरू से ही सिंगल नाम हैं और किसी प्रकार का विवाद नहीं है। जैसे भूपेश बघेल, रविन्द्र चौबे, सत्यनारायण शर्मा, मो. अकबर, टी.एस. सिंहदेव आदि। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव 12 नवंबर और 20 नवंबर को होने वाले हैं।

यह भी देखे : कांग्रेस की कोर कमेटी ने अंतर्कलह को और सतह पर लाया- भाजपा 

Back to top button
close