छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: शिक्षक ने 11वीं की नाबालिग छात्रा को बनाया हवस का शिकार… आरोपी गिरफ्तार…

राजनांदगांव: राजनांदगांव के डोंगरगांव थाना क्षेत्र स्थिति सालेह गांव में सालेह हायर सेकेंडरी स्कूल सन्चालित है यहां शिक्षक महेंद्र मेश्राम की पोस्टिंग हैं। शिक्षक महेंद्र ने अपने स्कूल की 11 वी की नाबालिग छात्रा को 3 दिसम्बर को अपने पास एक सुनसान जगह में मिलने बुलाया।

शिक्षक ने छात्रा को धमकी दी थी कि यदि वह नही आएगी तो वह उसके बड़ी बहन की हत्या कर देगा। डरी सहमी। छात्रा जब शिक्षक के बताये पते पर पहुँची तो शिक्षक महेंद्र मेश्राम ने उसे बंधक बना कर जबरदस्ती उसके साथ ब्लात्कार किया।

शिक्षक के इस कृत्य से छात्रा डरी सहमी रहीं। फिर घटना के दो दिन बाद डोंगरगांव थाने पहुँच कर अपनी आपबीती बताई। पुलिस ने धारा 363,376,506,323 व पॉक्सो एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज कर आरोपी शिक्षक को कल देर रात गिरफ्तार कर लिया हैं।

Back to top button
close