छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़: पंचायत मंत्री सिंहदेव ने चुनाव प्रभारी बनने से किया इंकार…

पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने कांग्रेस के चुनाव समिति के फैसले को दरकिनार करते हुए बैकुंठपुर जिला प्रभारी बनने से इंकार कर दिया है।

सूत्रों के अनुसार हाल ही घोषित नए जिले मनेंद्रगढ़ में खड़गंवा ब्लॉक को शामिल नहीं किए जाने से लोगों में गुस्सा है। यहां तक राजनीतिक दल के लोग भी इस कदम पर अपना विरोध दर्ज करा रहा हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि लोगों के विरोध से चुनाव में बनने-बिगड़ने वाले समीकरण को देखते हुए सिंहदेव ने बैकुंठपुर और शिवपुर चरचा नगर पालिका का चुनाव प्रभारी बनने से इंकार कर दिया है।

सिंहदेव के चुनाव प्रभारी बनने से इंकार करने के बाद अब कांग्रेस चुनाव समिति दुविधा में पड़ गई है। उनका विकल्प तलाशन एक बड़ी समस्या है। सिंहदेव जैसे वरिष्ठ मंत्री के इंकार के बाद किसी दूसरे मंत्री के लिए उस जिम्मेदारी को निभाना बहुत कठिन होगा।

Back to top button
close