छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: BJP प्रदेश अध्यक्ष साय ने कर्नल विप्लव व उनके परिवार की शहादत पर शोक व्यक्त किया…

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने शनिवार की सुबह 11.30 बजे मणिपुर में घात लगाकर किए गए आतंकी हमले में भारतीय सेना के कर्नल विप्लव त्रिपाठी समेत उनकी पत्नी अनुजा त्रिपाठी व 05 वर्षीय पुत्र अबीर की शहादत पर अपनी भाावविह्वल श्रद्धांजलि अर्पित की है।
विदित रहे, इस आतंकी हमले में 04 जवाान भी शहीद हुए हैं। शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी रायगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार व ‘बयार’ के संपादक सुभाष त्रिपाठी के पुत्र थे। श्री साय ने इस घटना को क़ायराना हरक़त बताया और कहा कि कर्नल विप्लव त्रिपाठी और उनके परिवार की शहादत देश की एकता, अखंडता और सम्प्रभुता की रक्षा के लिए एक मिसाल है। कर्नल त्रिपाठी की शहादत पर श्री साय ने उनके शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी गहरी सम्वेदना व्यक्त की और परमपिता परमेश्वर से शहीद कर्नल, उनकी पत्नी व पुत्र की आत्मा की चिरशांति की प्रार्थना की है।

Back to top button
close