छत्तीसगढ़स्लाइडर

नही थम रहा छत्तीसगढ़ में अपराधों का सिलसिला… राजधानी में फिर चाकूबाजी की घटना…

राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ में क्राइम का ग्राफ तेजी से ऊपर उठ रहा है। रोजाना प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से लूट, चोरी, डकैती, चाकूबाजी, रेप और हत्या जैसी कई घटनाएं सामने आ रही है।

इसी कड़ी में राजधानी रायपुर से एक और चाकूबाजी की घटना सामने आई है। इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार मामला आजाद चौक ​थाना क्षेत्र का है, जहां रामकुंड इलाके में बदमाशों ने युवकों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा है। बदमाशों ने युवकों पर रॉड और डण्डों से हमला किया है।

इसी दौरान एक बदमाश ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बता दें कि बीते हफ्ते में भी रायपुर में हत्या की 2 और चाकूबाजी की 28 से ज्यादा घटनाएं सामने आई थी।

Back to top button
close