खेलकूददेश -विदेशस्लाइडर
T20 BREAKING: INDvsAFG मैच में इंडिया ने खड़ा किया पहाड़ जैसा स्कोर… छाया भारतीय बल्लेबाजों के जलवा…

टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ इस टी20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा स्कोर लगाया है. 20 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 210 रन पर 2 विकेट. भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 74, केएल राहुल ने 69 रन बनाए. वहीं हार्दिक पांड्या ने नाबाद 35 और ऋषभ पंत ने नाबाद 27 रन बनाए. अफगानिस्तान की ओर से गुलबुद्दिन नाईब और करीम जन्नत ने 1-1 विकेट झटका.