बोतलबंद पानी से हो जाएं सावधान, क्या है वजह

नई दिल्ली। अगर आप भी पीने के लिए प्लास्टिक की पानी की बोतल बाजार से खरीदते हंै तो सावधान हो जाएं। क्योंकि ये पानी पीने से आप कई बीमारियों के शिकार हो सकते हैं। प्लास्टिक की बोतल में आप जिस पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं उसमें प्लास्टिक के अवशेष हो सकते हैं। अमेरिका के न्यूयार्क में स्थित फ्रेडोनिया विश्वविद्यालय के एक शोधकर्ता शेरीमसोन ने दावा किया है कि दुनियाभर से लिए गए बोतलबंद पानी के 93 प्रतिशत नमूनों में प्लास्टिक के अवशेष पाए गए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के 9 देशों से बोतलबंद पानी के नमूने लिए गए हैं, इन 9 देशों में भारत, चीन, अमेरिका, ब्राजील, इंडोनेशिया, केन्या, लेबनान, मैक्सिको और थाईलैंड का नाम है।
कुल 93 प्रतिशत नमूनों में यह अवशेष पाए गए हैं। जिन ब्रांड्स में प्लास्टिक के अवशेष पाए गए हैं उनमें कई बड़े ब्रांड्स शामिल हैं। शोधकर्ता ने बताया है कि प्लास्टिक के जो अवशेष पाए गए हैं उनमें पॉलीप्रोपाइलीन, नायलॉन और पॉलीइथाईलीन टेरेपथालेट शामिल हैं, इन सबका इस्तेमाल बोतल का ढक्कन बनाने में होता है। शोधकर्ता का मानना है कि पानी में ज्यादातर प्लास्टिक पानी को बोतल में भरते समय आता है, यह बोतल और उसके ढक्कन से आ सकता है। उनका कहना है कि नल की पानी सबसे सुरक्षित है। बंद बोतल में पानी पीने से कई बिमारियां आपको लग सकती है।
यहाँ भी देखे – संसदीय सचिव राज्यसभा के लिए नहीं कर सकते वोट! चुनाव आयोग के सामने अपना पक्ष रखेंगे कांग्रेसी