छत्तीसगढ़स्लाइडर

प्रदेश में गिर रहा शिक्षा का स्तर… नशे में धुत शिक्षक छात्र-छात्राओं के सामने दे रहे गंदी गालियां…

बिलासपुर: स्कूल में नशे में धुत शिक्षक ने जमकर अभद्रता की। अब इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
मस्तूरी के कोकड़ी प्राथमिक शाला में नशे की हालत में स्कूल पहुंचे शिक्षक लोकपाल मधुकर ने जमकर हंगामा मचाया।

शिक्षक ने नशे में लोगों से बदसलूकी भी की। छात्र-छात्राओं के सामने ही गंदी-गंदी गालियों का इस्तेमाल करते नजर आए।  वीडियो में इन गालियों को हम नहीं सुना सकते।

वहीं वीडियो वायरल होने के बाद बीईओ ने मामले को संज्ञान में लिया है। शिक्षक और हेडमास्टर को नोटिस जारी किया है।

Back to top button
close