नामांकन दाखिल करने प्रत्याशी अपना रहे हैं अनोखा तरीका…अंबेडकराईट पार्टी का उम्मीदवार साढ़े 12 हजार के सिक्के लेकर पहुंचा…गिनती में कर्मचारियों को लग गए डेढ़ घंटे…

रायगढ़। लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रत्याशी रोज नामांकन दाखिल कर रहे हैं। शक्ति प्रदर्शन के साथ ही प्रत्याशी अनोखा तरीका अपना रहे हैं। इसी कड़ी में अंबेडकराईट पार्टी के प्रत्याशी ने शुक्रवार को थैलों में साढ़े 12 हजार के सिक्के लेकर कलेक्टोरेट पहुंचा था और नामांकन कक्ष में जाकर सिक्के जमा कर फार्म खरीदा। इस दौरान सिक्कों की गिनती में कर्मचारियों को डेढ़ घंटे लग गए। चुनाव के दौरान प्रत्याशी चर्चा में आने के लिए अनोखा तरीका अपना रहे हैं।
अंबेडकराईट पार्टी आफ इंडिया के प्रत्याशी ने नामांकन शुल्क अदा करने के लिए सिक्कों का सहारा लिया है। नामांकन शुल्क की साढ़े 12 हजार की राशि देने के लिए पार्टी प्रत्याशी रविशंकर सिदार 2 व 5 रूपये के सिक्के लेकर पहुंचा था। थैलों में भरकर सिक्कों के साथ आए प्रत्याशी की पहले तो पुलिस ने जांच की और सिक्कों को देखने व तशल्ली करने के बाद ही अंदर जाने दिया।
नामांकन कक्ष में फार्म लेने की औपचारिकता करने के दौरान जैसे ही शुल्क देने की बारी आई तो अफसर व कर्मचारी भी अवाक रह गए। थैलों से सिक्कों की अलग अलब पन्नी निकालकर प्रत्याशी ने उन्हें टेबल पर रख दिया और कहा कि पूरे साढ़े 12 हजार हैं।
इसके बाद अफसर भी मना नहीं कर सके लेकिन उनको गिनने में करीब सवा से डेढ़ घंटा लग गया। दूसरे दिन रायगढ़ लोकसभा से केवल एक ही प्रत्याशी ने नामांकन फार्म खरीदा है और इसे मिलाकर नामांकन लेने वालों की संख्या 6 हो गई है। जबकि अब तक किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया है।
यह भी देखें :
गर्मी ने तेवर दिखाना किया शुरू…रायपुर-दुर्ग रहा सबसे गर्म…दो दिन बाद होगी बारिश…