Breaking Newsचुनाव 2019देश -विदेशसियासतस्लाइडर

Lok Sabha Election 2019: शुरू हुआ पांचवें चरण का मतदान…7 राज्यों में 51 सीटों पर डाले जाएंगे वोट…छपरा में युवक ने तोड़ा EVM…

लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में सोमवार को देश की 51 सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। मतदान के लिए मतदाताओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। सुबह सात बजे से ही मतदानकेंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। वहीं एक घंटे बीत जाने के बाद भी कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम में खराबी की सूचना है।



अमेठी में EVM खराब
अमेठी के प्राथमिक विद्यालय रामगंज मतदान केन्द्र 380 पर EVM खराब होने से मतदान बाधित है. इसके अलावा अमेठी के ही मुसाफिरखाना क्षेत्र के दादरा ग्राम सभा में बूथ संख्या 28 पर ईवीएम में तकनीक खरीबी होने के चलते मतदान नहीं शुरू हो सका है.

पीठासीन अधिकारी थोड़ी देर मे मतदान चालू कराने की बात कर रहे हैं. यहां की तिलोई विधानसभा के जियापुर में भी ईवीएम खराब के चलते अबतक वोटिंग शुरू नहीं हो पाई है. भेटुआ ब्लाक के मनीरामपुर में वीवीपैड मशीन खराब होने से वोटिंग नहीं शुरू हुई है.

हजारीबाग में मतदान करने पहुंचीं 105 साल की महिला


WP-GROUP

10 बजे तक 13 फीसदी वोटिंग

सात राज्यों की 51 सीटों पर पांचवें चरण की वोटिंग जारी है. सुबह 10 बजे तक बिहार में 11.51 फीसदी, मध्य प्रदेश में 13 फीसदी, राजस्थान में 14 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 16 फीसदी, झारखंड में 13 फीसदी, उत्तर प्रदेश 10 फीसदी वोट पड़े हैं. देश की 51 सीटों पर कुल 12.65 फीसदी मतदान हुआ है. बिहार के छपरा और बंगाल के कुछ हिस्सों से वोटिंग के दौरान हिंसा की खबरें भी आईं हैं.

छपरा में तोड़ी EVM
छपरा के सोनपुर विधानसभा के नयागांव मतदान केंद्र संख्या 131 पर EVM को तोड़ दिया गया। पुलिस ने EVM को तोड़ने वाले शख्स रंजीत पासवान को गिरफ्तार कर लिया है। छपरा क्षेत्र सारण लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है जहां से राजीव प्रताप रूडी (भारतीय जनता पार्टी), चंद्र‍िका रॉय (राष्ट्रीय जनता दल), श्योजी राम (बहुजन समाज पार्टी) चुनावी मैदान में हैं।

यह भी देखें : 

हवा में ही आग का गोला बन गया प्लेन…जिंदा जल गए 41 लोग…देखें VIDEO

Back to top button
close