व्यापार
सैमसंग ने लॉन्च किया Galaxy A8+, 20 जनवरी से मिलेगा

<p style="font-size: 14pt; line-height: 30px; text-align: justify;
नई दिल्ली। सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन गैलक्सी A8+(2018) भारत में लॉन्च कर दिया है। भारत में यह फोन सिर्फ ऐमजॉन पर उपलब्ध होगा। इससे पहले यह फोन वियतनाम में लॉन्च किया जा चुका है। भारत में इस फोन की कीमत 32,990 रुपये रखी गई है। इस रेंज में यह फोन वनप्लस 5T, नोकिया 8 और LG G6 जैसे फोन्स को चुनौती दे पाएगा। यह फोन ऐमजॉन पर 20 जनवरी से मिलना शुरू हो जाएगा। फोन में 6GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे मेमरी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के तमाम फीचर्स को फुल सपॉर्ट देने के लिए इसमें 3,500 mAh की बैटरी दी गई है।