छत्तीसगढ़वायरल

छत्तीसगढ़: टेलर दुकान में दो लड़कियों का हंगामा, दर्जी को पीटने लगी चप्पलों से… ये है वजह…

जशपुर जिले के बगीचा में देर शाम को 2 लड़कियों ने मिलकर जमकर हंगामा मचाया। दोनो लड़कियां एक हसमुद्दीन नामक दर्जी की दुकान में घुस गए और पहले तो दर्जी से बहसा बहसी शुरू हुई बाद में लडकिया दर्जी को पीटने लगी वो भी चप्पलों से ।

लड़कियों द्वारा दर्जी दुकान में हंगामा सुनकर आस पास के लोग भी इकट्ठे हो गए और जब लड़कियों से हंगामे का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि खुशबू टेलर्स का संचालक हसमुद्दीन लड़कियों की जिंदगी से खिलवाड़ करता है। अबतक इलाके के 7 -8 लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर चुका है ।

बहरहाल हंगामे के बाद मौके पर बगीचा पुलिस भी पहुंच गई है ।लड़कियों के द्वारा बगीचा थाने में टेलर दुकान के संचालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जा रही है । एफआईआर केबाद ही पता चलेगा कि असली कहानी क्या है।

Back to top button
close