देश -विदेश

PM Modi ने कनाडा के पीएम को G7 शिखर सम्मेलन में भेंट किया पीतल का बोधि वृक्ष

PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने G7 शिखर सम्मेलन के अवसर पर कनाडा की यात्रा के दौरान कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को एक विशेष भेंट दी। मोदी ने उन्हें बिहार की मूर्तिकला परंपरा का सुंदर उदाहरण पीतल का बोधि वृक्ष भेंट स्वरूप दिया।

यह पीतल का बोधि वृक्ष न सिर्फ कला का उत्कृष्ट नमूना है, बल्कि यह बौद्ध धर्म में ज्ञान, शांति और आध्यात्मिक जागृति का भी प्रतीक माना जाता है। यह वही पवित्र वृक्ष है, जिसके नीचे महात्मा बुद्ध को बोधगया में ज्ञान की प्राप्ति हुई थी।

इस उपहार की खासियत यह है कि इसे स्थानीय कारीगरों द्वारा हाथ से पीतल पर उकेरा गया है, जिसमें विस्तृत पत्तियाँ और शाखाएँ कारीगरों की बारीकी, मेहनत और भारतीय हस्तकला की गरिमा को दर्शाती हैं। इसकी चमकदार फिनिश और मजबूत डिजाइन इसे ध्यान, अध्ययन या शांति के किसी भी कोने के लिए आदर्श बनाती है।प्रधानमंत्री मोदी की यह भेंट भारतीय परंपरा, शांति और का प्रतीक है।

Back to top button
close