देश -विदेशस्लाइडर

बेटे को ऐसे चढ़ा गुस्सा कि मां-बहन को पीटकर घर से निकाला,… दोनों की टूटी हड्डी…

बेटे ने मां, बाप व बहन के साथ बुरी तरह मारपीट कर मकान से निकाल दिया। मारपीट में मां के पैर की और बहन की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया। इलाज कराने के बाद उसकी बहन ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर पर उसके भाई व भाभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लक्सर में तहसील रोड पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास चंद्रभान का मकान है। चंद्रभान अपनी पत्नी बाला देवी, बेटी दीपमाला, बेटे मैनपाल व उसकी पत्नी सुनीता के साथ रह रहे थे। आरोप है कि मैनपाल व उसकी पत्नी मकान बेचने का दबाव मां, बाप पर डाल रहे थे।

पर उन्होंने मना कर दिया। इससे नाराज मैनपाल व उसकी पत्नी ने इसी 8 अगस्त की शाम को परिवार के बाकी सदस्यों के साथ जमकर मारपीट की।

मारपीट करने के बाद पति पत्नी ने तीनों को घर से बाहर निकाल दिया। मारपीट में उसकी मां बाला देवी के पैर की हड्डी टूट गई, जबकि बहन दीपमाला की रीढ़ की हड्डी में भी फ्रैक्चर हो गया। तीनों कोतवाली पहुंचे और पुलिस को शिकायत की। पुलिस ने उन्हें मेडिकल कराने के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया था।

इलाज के बाद बहन दीपमाला ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। आरोप लगाया कि भाई द्वारा कान पर कब्जा किए जाने के कारण उसे माता व पिता के साथ नगर में ही किराए का कमरा लेकर रहना पड़ रहा है। कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि आरोपी मैनपाल व उसकी पत्नी सुनीता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है।

Back to top button
close