देश -विदेशस्लाइडर

केंद ने मुख्य सचिव को भेज सन्देश… त्योहारों के सीजन में LOCKDOWN लगाने से न करे संकोच…

दिल्‍ली. देश में कोरोना की दूसरी लहर अभी पूरी तरह से समाप्‍त नहीं हुई है. हालांक‍ि मामलों में कुछ कमी जरूर र‍िकॉर्ड की गई है. लेक‍िन कई राज्‍यों में कोरोना एक बार फ‍िर तेजी से बढ़ने लगा है ज‍िस पर केंद्र सरकार पूरी तरह से नजर बनाए हुये है. ऐसे में अब केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण के और तेजी से फैलाव होने को रोकने और उससे बचाव के ल‍िये ए‍हत‍ियातन तौर सभी राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर आगाह भी क‍िया है.

केंद्र ने खासकर आने वाले त्‍यौहारों पर पूरी तरह से अलर्ट रहने के न‍िर्देश दिये हैं.

साथ ही राज्‍यों को न‍िर्देश द‍िया है क‍ि वह इन त्‍यौहार कोविड-19 (Covid-19) प्रोटोकॉल उच‍ित व्‍यवह‍ार (Covid Protocol Appropriate Behaviour) का पालन कराने को त्‍यौहारी सीजन में प्रत‍िबंध भी लगा सकते हैं. यह त्‍यौहार कोरोना स्‍प्रेडर की भूम‍िका में देख जा रहे हैं.

बताते चलें क‍ि केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर आज गुरूवार को जारी क‍िये गये ताजा आंकड़ों के मुताबिक देशभर में प‍िछले 24 घंटे में कोरोना संक्रम‍ित नये मरीजों की संख्‍या 43,982 र‍िकॉर्ड की गई है और 533 लोगों की जान भी चली गई. इसके साथ ही 41,726 लोग डिस्चार्ज हुए.

आंकड़ों के अनुसार देश में फिलहाल 4,11,076 एक्टिव केस हैं. जबकि 3,09,74, 748 लोग डिस्चार्ज और 4,26,290 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में बीते 24 घंटे में 723 एक्टिव केस बढ़े. नए मामले पाए जाने के बाद देश में कोरोना के कुल पुष्ट मामलों की संख्या 3,18,12,114 हो गई है. देश में अब तक कोविड-19 वैक्‍सीन की 48,93,42,295 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के सच‍िव राजेश भूषण की ओर से राज्‍यों को ल‍िखे गये पत्र में राज्यों के मुख्य सचिवों को चिट्ठी भेजकर आने वाले त्योहारों को लेकर सतर्क किया है. साथ ही साथ पत्र के जरिये कहा गया है कि भीड़ इकट्ठा न हो इसके लिए राज्य अपने स्तर से पाबंदी लगा सकते हैं.

केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों से स्थानीय प्रतिबंधों  को लागू करने और सामूहिक समारोहों को रोकने के लिए सक्रिय रूप से विचार करने का आग्रह किया है. मंत्रालय ने आगामी त्‍यौहारों में मोहर्रम 19 अगस्‍त, ओणम 21 अगस्‍त, जन्‍माष्‍टमी 30 अगस्‍त, गणेश चतुर्थी 10 स‍ितंबर और दुर्गा पूजा 5 से 15 अक्‍टूबर आद‍ि पर बड़ी संख्‍या में लोगों के एकत्र होने की संभावना रहती है.

देश के सभी राज्यों के मुख्य सचि‍वों और प्रशासकों को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पत्र में ल‍िखते हुये कहा है क‍ि भारतीय च‍िक‍ित्‍सा अनुसंधान पर‍िषद (ICMR) और नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC) ने त्योहारों के दौरान बड़े पैमाने पर होने वाले कार्यक्रम, भव्य आयोजन में परिवर्तिन न हो जाए, इस पर चिंता व्यक्त की है.

स्वास्थ्य सचिव ने कहा है कि मैं दोहराना चाहूंगा कि ‘टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और कोविड से बचने के दिशानिर्देश सुनिश्चित करने’की पाँच गुना रणनीति का कड़ाई से पालन करने में किसी भी तरह की ढिलाई हमारे देश को अब तक प्राप्त प्रोत्साहन पर नकारात्मक असर डालेगी.

Back to top button
close