कार की ठोकर से बाइक सवार दो युवकों की मौत…मौके पर गई दोनों की जान…

रायपुर। शहर के विधानसभा थाना क्षेत्र में सारागांव चौक के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी चालक कार लेकर फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
ग्राम मलपुरी निवासी मृतक योगेश्वर धु्रव और नरेन्द्र सिंह धु्रव मोटरसायकल से रायपुर की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान सारगांव के पास विपरित दिशा से जा रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
इस हादसे में दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके में पहुंची विधानसभा पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं कार चालक घटना के बाद से वाहन लेकर फरार है जिसकी तलाश जारी है।
यह भी देखें : Union Budget 2019-20 Live: अंतरिम वित्त मंत्री पीयूष गोयल पहुंचे संसद…11 बजे पेश करेंगे बजट…