Breaking Newsदेश -विदेशसियासतस्लाइडर

Union Budget 2019-20 Live: इनकम टैक्स में छूट सीमा 2.50 लाख से बढ़ाकर 5 लाख करने का ऐलान

  • 12:50(IST)
    बजट स्पीच खत्म करने से पहले वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि यह अंतरिम बजट नहीं बल्कि देश की विकास यात्रा है. पहली बार बजट पेश करने वाले पीयूष गोयल का बजट स्पीच लगभग 1.45 मिनट का रहा.
  • 12:33(IST)
    इनकम टैक्स में छूट सीमा 2.50 लाख से बढ़ाकर 5 लाख करने का ऐलान
  • 12:30(IST)
    – अब देश में इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियां चलेंगी. देश को प्रदूषण मुक्त बनाएंगें. अनाज में आत्मनिर्भर बनेगा देश. गंगा सहित अन्य नदियों को साफ करने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध- पीयूष गोयल
    – हमारी सरकार कालेधन को देश से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है. वित्त मंत्री ने नोटबंदी की तारीफ की. कहा- 3 लाख 38 हजार फर्जी कंपनियों की पहचान कर खत्म किया गया. एक करोड़ लोगों ने नोटबंदी के बाद टैक्स भरा है. नोटबंदी से 1 लाख 36 हजार करोड़ का टैक्स मिला.- पीयूष गोयल
  • 12:20(IST)
    – पीयूष गोयल ने कहा कि देश अगले पांच सालों में 30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा और आने वाले 8 सालों में हमारी अर्थव्यवस्था 10 ट्रिलियन डॉलर की होगी.
    – नोटबंदी से देश को 1 लाख 30 हजार करोड़ रुपए का टैक्स मिला- पीयूष गोयल
    – जनवरी में जीएसटी कलेक्शन बढ़कर 1 लाख करोड़ रुपए पहुंचा- वित्त मंत्री
  • [sg_popup id=”46924″ event=”inherit”][/sg_popup]12:14(IST)
    – मिडिल क्लास की उम्मीदों पर फिरा पानी. चुनावी साल में इनकम टैक्स पर कोई नई छूट नहीं, सरकार ने इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया.
    – 12 लाख करोड़ का डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन हुआ. 5 साल में इनकम टैक्स देने वालों में 80 फीसदी की इजाफा हुआ. इनकम टैक्स छूट पर कोई ऐलान नहीं किया.
    – पिछ्ले 5 वर्षों में सॉयल हेल्थ कार्ड, उत्तम क्वालिटी बीज, सिंचाई योजना, नीम कोटेड यूरिया द्वारा खाद की कमी को दूर कर किसानों की समस्या को हल करने का प्रयास इस सरकार  ने किया है- पीयूष गोयल
    – टैक्स रिटर्न भरने वालों की संख्या बढकर 6 करोड़ 85 लाख हुई. टैक्स कलेक्शन 12 लाख करोड़ रुपए हुआ- वित्त मंत्री
  • 12:12(IST)
    12 लाख करोड़ का टैक्स कलेक्शन हुआ. टैक्स देने वालों की संख्या 80 प्रतिशत बढ़ी. मैं इमानदार करदाताओं को धन्यवाद देता हूं.- पीयूष गोयल
  • 12:00(IST)
    फिल्मों की शूटिंग के लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस दी जाएगी. अभी तक यह सुविधा सिर्फ विदेशी फिल्मों को दी जाती थी. अब यह सुविधा हिंदी फिल्मों को मिलेगी. “मुझे हाल ही में फिल्म उरी देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ”- पीयूष गोयल. वित्त मंत्री ने सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म का बजट भाषण के दौरान किया जिक्र.
  • 11:55(IST)
    देश में एक महीने में मोबाइल डेटा का इस्तेमाल 50 गुना बढ़ा.- वित्त मंत्री
  • 11:50(IST)
    रोजगार की परिकल्पना बदल रही है. नौकरी खोजने वाला आज नौकरी दे रहा है. भारत दुनिया में दूसरे नंबर का स्टार्टअप हब बन गया है- पीयूष गोयल
  • 11:40(IST)
    – घरेलू कामगारों के लिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन नाम से मजदूरों के लिए पेंशन योजना. 10 करोड़ असंगठित मजदूरों को इस पेंशन स्कीम का लाभ मिलेगा. 21 हजार तक वेतन वाले मजदूरों का बोनस 7 हजार रुपए होगा.

    – सभी कामगारों के लिए न्यू पेंशन स्कीम. मजदूरों के पेंशन में सरकार की हिस्सेदारी 4 फीसदी तक होगी. असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को 7000 रुपए का पेंशन मिलेगा. 60 साल से ज्यादा उम्र वाले मजदूरों को हर महीने 3000 रुपए का पेंशन मिलेगा.
  • 11:40(IST)
    पीयूष गोयल ने बजट में ऐलान किया कि पशुपालन के लिए किसान क्रेडिट कार्ड से कर्ज मिलेगा.
  • 11:38(IST)
    काम के दौरान किसी मजदूर की मौत पर EPFO की तरफ से 2.5 लाख से बढ़ाकर 6 लाख रुपए कर दिया है. 
  • 11:33(IST)
    पीएम किसान नाम की योजना शुरू की है. इसमें कमजोर और छोटे किसान को हर साल 6000 रुपए दिए जाएंगे ताकि किसानों की आमदनी बढ़े. तीन किस्त 2000-2000 रुपए मिलेंगे. पैसे सीधे खाते में जाएंगे. इसकी 100 फीसदी सरकार फंडिंग करेगी. 1 दिसंबर 2018 से लागू किया जाएगा. यह सुविधा उन किसानों के मिलेगी जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम जमीन हो. 
  • 11:30(IST)
    देश के छोटे किसानों को एक तय रकम देने के लिए यह सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम लेकर आई है.
  • 11:20(IST)
  • अब तक तीन लाख करोड़ रुपए बैंकों को वापस मिले हैं. बड़े डिफॉल्टर भी सरकार से नहीं बचने वाले हैं.- पीयूष गोयल
  • देश के बैंकों की स्थिति पर बोलते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि सरकारी बैकों की वित्तीय स्थिति मजबूत करने के लिए 2.6 लाख करोड़ रु. का निवेश किया गया
  • पीयूष गोयल ने बजट भाषण में इस बात पर जोर दिया कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त रही है. उन्होंने कहा कि स्थायी ग्रोथ के लिए देश ने पिछले पांच साल में काफी काम किया है. उन्होंने यह भी दावा किया कि भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन गया है. ऐसे समय में जब NSSO के जॉब डेटा से हर तरफ खलबली मची है तब पीयूष गोयल के दावे नए विवाद खड़ा कर सकते हैं.
  • पहले सिर्फ छोटे व्यापारियों पर लोन वापस करने की चिंता रहती थी, हमारे प्रयास से अब बड़े व्यापारियों को भी लोन वापस करने की चिंता रहती है- पीयूष गोयल
  • फिस्कल डेफेसिटी टारगेट रिवाइज करके 3.4 फीसदी कर दिया गया है.
  • हमारी सरकार की उपलब्धि रहि कि हमने सोच बदलने का अथक प्रयास किए और देश के आत्म विश्वास को बढ़ाया.- गोयल
  • पीयूष गोयल ने कहा कि कर्ज लेकर रखने वाले या तो कर्ज चुका रहे हैं या देश छोड़कर भाग रहे हैं.
  • देश के करंट अकाउंट डेफिसिट को भी 2.5 प्रतिशत पर रहने का अनुमान है.
  • पीयूष गोयल ने कहा कि दिसंबर 2018 में भारत की महंगाई दर महज 2.1 प्रतिशत रही. उन्होंने कहा कि फिस्कल डेफिसिट को कम कर के 3.4 प्रतिशत पर ला दिया है.
  • फिस्कल डेफेसिटी टारगेट रिवाइज करके 3.4 फीसदी कर दिया गया है.
  • 11:12(IST)
    महंगाई 10.1 फीसदी से घटकर 2.12 फीसदी पर आ गई है. हमारी सरकार में दम था कि हम रिजर्व बैंक को कहें कि वह बैड लोन को देखे और उसे ठीक करे. 
  • 11:11(IST)
    पीयूष गोयल ने कहा कि हमने कमरतोड़ महंगाई की कमर ही तोड़ दी.
  • 11:00(IST)
    सरकार फिस्कल ईयर 2018-19 के लिए फिस्कल डेफेसिट टारगेट को 3.3 फीसदी से बढ़ा सकती है. मुमकिन है कि केंद्र सरकार यह टारगेट मिस कर दे. जब सरकार की आमदनी खर्च से कम होता है तो सरकारी घाटा बढ़ जाता है.
  • LIVE TV
  • 10:40(IST)
    अंतरिम बजट पेश होने से पहले इसके विरोध में प्रदर्शन करते हुए टीडीपी के सदस्य. वे संसद भवन परिसर में आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं.

  • 10:34(IST)
    बजट पेश होने से पहले संसद पहुंचते हुए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, रविशंकर प्रसाद और सुषमा स्वराज.

  • 10:05(IST)
    संसद भवन परिसर में बजट ब्रीफकेस के साथ पीयूष गोयल

Back to top button
close