छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: विधायक कुलदीप जुनेजा की बात पर सदन में छूटा हंसी का फव्वारा…

रायपुर: रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र विधायक कुलदीप जुनेजा की बात पर आज विधानसभा में सदस्यों के बीच हंसी का फव्वारा फूट पड़ा।

विधायक कुलदीप जुनेजा ने पंचायत मंत्री श्री सिंहदेव से कर अपवंचन को रोकने हेतु मारे गए छापे में कर निर्धारण उपरांत राशि की वसूली के संबंध में सवाल किया था इसके जवाब में पंचायत मंत्री सिंहदेव ने जब आंकड़े विस्तार से बताने शुरू किए तो कुछ देर सुनने के बाद कुलदीप जुनेजा ने कहा कि उन्हें कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है।

विधायक कुलदीप जुनेजा की इस बात पर सदस्यों के बीच हास्य की लहर दौड़ गई । इस पर प्रतिपक्ष भाजपा सत्ता रूढ़ कांग्रेस के सदस्यों की ओर से भी आपस में हास्यपूर्ण नोंक-झोंक का सिलसिला शुरू हुआ। इस बीच मुस्कुराते हुए विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने विधायक कुलदीप जुनेजा से कहा कि आप पंचायत मंत्री के कक्ष में जाकर इत्मीनान से आंकड़े समझ लीजिएगा, लेकिन 12 बजे के बाद। यह सुनतें ही सदन में ढहाके लगने लगे।

Back to top button
close