
जगदलपुर। बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री कवासी लखमा सहित बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सभी कांग्रेसी विधायक मौजूद थे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर लोकसभा में नामांकन दाखिले में शामिल होने से पहले कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में पार्टी कार्यकर्ताओं को लोकसभा में सीट जिताने के लिए तैयार होने को कहा। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में भी उन्होंने बैदूराम कश्यप द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी की निर्वाचन आयोग में शिकायत को लेकर चुटकी लेते हुए कहा कि पहले ही मुन्नीबाई प्रकरण की जांच चल रही है और आगे मुन्ना भाई को भी निपटा देंगे।
उल्लेखनीय है कि केदार कश्यप के शिक्षा मंत्री रहने के दौरान उनकी पत्नी द्वारा फर्जी तरीके से सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय में परीक्षा देने के आरोप लगे थे। अब जबकि बैदूराम कश्यप जो कि वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रत्याशी हैं, उनके खिलाफ भी फर्जी तरीके से ओपन परीक्षा में शामिल होने के आरोप कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज ने लगाए हैं।
गौरतलब है कि दीपक बैज चित्रकोट विधानसभा से विधायक के साथ बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भी हैं। नामांकन फार्म भरने के बाद सभी नेता सभा स्थल के लिए रवाना हो गए, जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक बड़ी सभा को संबोधित किया।
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिले भारी-भरकम बहुमत का असर लोकसभा चुनाव में नजर आ रहा है। लोकसभा चुनाव के लिए जोर पकड़ रहे प्रचार-प्रसार के बीच जोविन्स, पापाचंद, हेमंत कश्यप समेत 24 जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सीएम भूपेश बघेल के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया।
ये तमाम कार्यकर्ता लंबे समय से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ में सक्रिय थे। बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने दीपक बैज को प्रत्याशी बनाया है, जिसके नामांकन में शामिल होने पहुंचे सीएम भूपेश बघेल से मिलकर ये सभी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस में प्रवेश किया है।
यह भी देखें :