वायरल

रेप से 4 बार प्रेग्नेंट हुई युवती…कानून ऐसा कि अबॉर्शन भी नहीं करा पाई…रेपिस्ट बच्चों से मिलने का हक मांगा तो जज ने…

एक महिला ने अपनी आप बीती बताते हुए कहना है कि जब वह 12 साल की थीं, तभी से उनके सौतेले चाचा ने उनका रेप किया। 18 साल की उम्र तक वह 4 बार प्रेग्नेंट हो चुकी थीं। इसके बाद रेपिस्ट चाचा को बच्चे से मिलने की मंजूरी भी दे दी गई।

ये मामला अमेरिकी राज्य अलाबामा का है जहां अबॉर्शन को पूरी तरह बैन किए जाने का कानून पास किया गया है। इस कानून का काफी विरोध हो रहा है। इसी कड़ी में एक पीडि़त महिला ने खुद के उदाहरण से ये साबित करने की कोशिश की है कि अलाबामा का कानून किस तरह महिलाओं के लिए बेकार है।



अलाबामा वैसा राज्य है जहां रेपिस्ट या करीबियों द्वारा बच्चे को जन्म देने के बाद भी, उन्हें पीडि़ता से मिलने से रोकने की व्यवस्था नहीं है, वहीं, 32 साल की महिला कहती हैं कि रेप की वजह से वह 4 बार प्रेग्नेंट हुईं। एक बार उनका मिसकैरेज हुआ, जबकि एक बच्चे की मौत हो गई। 2 बच्चों के साथ वह रहती हैं।

वहीं, आरोपी चाचा लेनिअन बारनेट पर रेप के खिलाफ केस नहीं चलाया गया। परिवार वालों ने दोनों की शादी करा दी थी। हालांकि, शादी को कोर्ट ने इसलिए रद्द कर दिया था क्योंकि संबंध परिवार वालों के बीच था।


WP-GROUP

डीएनए टेस्ट में भी यह साबित हुआ था कि बच्चों का पिता लेनिअन ही है।आरोपी लेनिअन जब ड्रग से जुड़े एक केस में सजा काटकर जेल से बाहर आया तो दोनों बच्चों (15 और 12 साल के) से मिलने का हक मांगा। एक जज ने उसे क्रिसमस के मौके पर तीन दिनों के लिए बच्चे से मिलने की इजाजत भी दे दी।

महिला का कहना है कि वह पूरी जिंदगी इस डर के साथ जीती रही है कि रेपिस्ट उनकी हत्या कर सकता है। अब उन्हें अपने बच्चों की कस्टडी के लिए लडऩा पड़ रहा है।

यह भी देखें : 

रायपुर: फैक्ट्रियों और उद्योगों में छापा… 51 बाल श्रमिक छुड़ाए गए…जिला टास्क फोर्स टीम की कार्रवाई…

Back to top button
close