ट्रेंडिंगवायरल

लो भाई! मिल गया ऐसा रिमोट, जिससे बीवी की बोलती हो जाती है बंद… लोग बोले- हर पति को चाहिए… देखें VIDEO…

ऐसा रिमोट मिल जाए, जिससे पत्नी की बोलती बंद की जा सके, भला ऐसी ख्वाहिश किस पति की नहीं होगी. और ये रिमोट किसी के हाथ लग जाए तो वो क्या करेगा अब ये भी देख लीजिए. वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स को ऐसा ही रिमोट मिल गया है.

वीडियो इतना मजेदार है कि इसे देखकर आप अपनी हंसी को नहीं रोक सकेंगे. वीडियो में घर का सीन दिख रहा है. मियां-बीवी हैं. पति सोफे पर बैठा है वहीं पत्नी उस सोफे के पीछे खड़ी होकर बोल रही है.

पत्नी की बातों से परेशान पति एक रिमोट को दबाता है. इसे दबाते ही पत्नी की आवाज म्यूट हो जाती है. ये देखकर वो हैरान रह जाता है. बटन एक बार फिर दबाने से पत्नी की आवाज आती है. और वापस वैसा करने से वो फिर म्यूट हो जाती है.

हालांकि इस तरह का सच में कोई रिमोट नहीं है, ये केवल एक प्रैंक है. जिसे हंसने के लिए बनाया गया है.
वीडियो को IPS रूपिन शर्मा ने शेयर किया है. कैप्शन दिया है,

No words required
देखें वीडियो-

Back to top button
close