वायरलस्लाइडर

भांजे पर फ‍िदा हुई मामी… मौका पाकर हो गए फरार और कर ली दूसरी शादी…

समाज में मान मर्यादा की नजर से देखे जाने वाले एक बेहतर रिश्ते को तार-तार कर दिया गया. ब‍िहार के जमुई ज‍िले में एक मामी को अपने भांजे से प्यार हो गया और उन दोनों ने भाग कर शादी भी कर ली.

जमुई ज‍िले के गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के रतनपुर साह टोला से जुड़ा सामने आया है जहां शादी के कुछ दिन बाद रिश्ते में मामी द्वारा अपने भांजे के प्रेम में फरार होकर शादी कर ली है.

वहीं, प्रेम में भागी मामी-भांजे के शादी कर लिये जाने का एक वीड‍ियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
जानकारी के अनुसार, लखीसराय के चानन प्रखंड अंतर्गत मननपुर गांव के रहने वाले युवक की शादी झाझा थाना के डुमरमोह गांव के रहने वाली युवती के साथ हुई थी.

शादी के बाद रतनपुर साह टोला निवासी चंदन साह अपने ननिहाल मननपुर आना-जाना किया करता था.

इसी बीच मामी-भांजे की नजदीकियां बढ़ गयी और फिर क्‍या था दोनों ने सारे रिश्‍ते-नातों को भुलाकर एक होने का फैसला किया. मौका पाकर दोनों फरार हो गए और शादी कर ली.

Back to top button
close